ssnews दो पत्नियो के विवाद कारण खैरागढ़ के उदयपुर पैलेस के बाहर उग्र हुये ग्रामीण ,मेन गेट तोड़ने की कोशिश किये ग्रामीणों में भारी आक्रोश,,
खैरागढ़ के उदयपुर पैलेस के बाहर उग्र हुये ग्रामीण मेन गेट तोड़ने की कोशिश किये
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
स्वराज संदेश रायपुर। खैरागढ़ रियासत के राजा स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी के दोनों पत्नियों में आपसी मतभेद के चलते विवाद यहाँ तक बढ़ गया उसके पैलेस के बाहर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही चला गया आज शाम 4-5 बजे के बीच उदयपुर पैलेस खुलते स्वर्गीय देवव्रत सिंह के समर्थक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमवाड़ा लगा रहा देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी उसके बाद ग्रामीणों ने विभा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment