ssnews62 स्कूल बसों की मेडिकल एवं वाहन प्रपत्र की हुई संयुक्त जांच,,,

62 स्कूल बसों की मेडिकल एवं वाहन प्रपत्र की हुई संयुक्त जांच 
स्वराज संदेश बिलासपुर। पुलिस परेड मैदान, बिलासपुर में जिला अंतर्गत संचालित स्कूल एवं कॉलेज की बसों का संयुक्त रुप से यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जांच कार्रवाई की गई ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल ने बताया कि विगत दिनों पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए थे की स्कूल एवं कालेज की बसों में केंद्रीय सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु संयुक्त रुप से परिवहन विभाग के साथ जांच कार्यवाही की जावे। इसी क्रम में आज कुल 62 स्कूल एवं कॉलेज बसों की जांच कार्रवाई संयुक्त रुप से मेकेनिकल तथा वाहन प्रपत्र सहित उनके सुरक्षा मापदंडों तथा स्पीड गवर्नर की जांच की गई।
 जिसमें आधारशिला स्कूल कि 05 बस, एल0सी0आई0टी की 17 बस, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की 05, बस ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की 08 बस, सेंट जेवियर स्कूल की 07 बस, जे0के0 कॉलेज की 05 बस, कृष्णा पब्लिक स्कूल की 13 बस, सहित कैरियर पॉइंट की 02 बस की जांच में बसों का रख रखाव अच्छा पाया गया।
सुरक्षा मापदंडों सहित वाहनों के रख रखाव के विषय में चालक एवं परिचालक को और अधिक जानकारी दी गई। संयुक्त स्कूल / कॉलेज बसों की जांच कार्यवाही में परिवहन विभाग के निरीक्षक  संदीप गुप्ता, उप निरीक्षक उमेश ठाकुर तथा सहयोगी स्टाफ एवं यातायात पुलिस के निरीक्षक एस0 एक्का, आरक्षक भोला साहू, सैनिक शत्रुघ्न साहू शामिल हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY