ssnewsभारत के संविधान दिवस के अवसर पर, मैट्स विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर ,संविधान का महत्व बताया गया,,,
मैट्स विधि विद्यालय द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
स्वराज संदेश रायपुर ।भारत के संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर मैट्स विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर संविधान का महत्व बताया गया | मुख्य अतिथि डॉ.के. पी. यादव जी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुवे, सभी को संविधान के पालन, और देश के मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई |कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त अन्य सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे | जिसमे विधि विभाग के द्वारा संविधान दिवस का महत्व बताते हुवे बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी |
तपश्चात विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस पर निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया
संविधान दिवस के अवसर पर मैट्स विधि विद्यालय के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन नगर पालिका, आरंग के सहयोग से दिनांक 26 नवम्बर 2021 को पुराना रेस्ट हॉउस आरंग में आयोजित किया गया |भारत के संविधान को हृदय से संजोये रखने एवं संविधान की गरिमा को बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है | कार्यक्रम का उद्देश्य सविधान के महत्व को आम नागरिकों को बताना तथा लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाना और उनकी समस्याओं का नि:शुल्क निवारण प्रदान कर लोगों में जागरूकता लाना है |कार्यक्रम के आरम्भ में विधि विद्यार्थीयों द्वारा जागरूकता रैली निकल कर पहले लोगों को सविधान का महत्त्व, विभिन्न अधिकारों की जानकारी के साथ साथ ट्रैफ़िक रूल का पालन, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का महत्व, साइबर क्राइम,कर्तव्यों आदि विषयों पर जानकारी देते हुवे रैली निकली गई | एवं विधिक सहायता शिविर में आये लोगों को नि:शुल्क सहायता प्रदान किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ शर्मा (मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आरंग) उपस्थित रहे | साथ ही डॉ. विनोद सरोज, प्रशांत कुमार, डॉ. अनुकृति मिश्रा, अमित प्रधान, शशांक दयाल और विधि विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे | कार्यक्रम का समापन प्रशांत कुमार द्वारा नगर पालिका आरंग के सहयोग के लिये धन्यवाद करते हुवे,एवं उपस्थित सभी को सफल आयोजन के लिये बधाई एवं धन्यवाद देकर किया गया |
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment