ssnewsसंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शास. पातालेश्वर महाविद्यालय द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन,,,
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शास. पातालेश्वर महाविद्यालय द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन
आर्यावर्त समाचार मस्तूरी। 7वी सी.जी. बटा० एन.सी.सी. के तत्वाधान में एवं कमान अधिकारी कर्नल सतीश कु० गुप्ता के अध्यक्षता में, लाइलीहुड कॉलेज, निपनिया, जि० बिलासपुर में दिन 18 से 27 नवम्बर तक सीए टी सी - चार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें शास०पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी की एन सी सी ईकाई के 33 कैडेट्स एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट नीता जौहर ने भाग लिया एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन देते हुए अलग अलग विधाकों मे भाग ले 8 मेडल, 2 मोमेटो और विजयी ट्रॉफी जीता और कॉलेज का नाम रोशन किया । प्रशिक्षण के दौरान लेफिटमेंट नीता जौहर द्वारा "सेल्फ अवेरनेस" प्राब्लम सालविंग" एवं "हाइजिन व सेनिटेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment