ssnewsपीएससी परीक्षा में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद ,गृह ग्राम पहुचने पर हुई जोरदार स्वागत,,,

 स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम भरारी का माटी पुत्र भाई हरीश पटेल पिता  मेघनाथ पटेल माता श्रीमती तेजकुमारी पटेल का PSC 2020 में आबकारी उप निरीक्षक के पद में चयन होने के पश्चात प्रथम भरारी आगमन पर ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शीला अशोक दिनकर सदस्य जनपद पंचायत मस्तुरी, द्वारिका टण्डन  विधायक प्रतिनिधि उपस्थित हो कर अपना आशीर्वाद एवं उद्बोधन प्रदान किये .
          भाई हरीश पटेल के द्वारा सर्वप्रथम हनुमान जी का मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत ग्राम की सभी देवी देवताओं, अपने गुरुजनों एवं ग्राम भरारी के सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किये.
          कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद शुक्ला, दुर्गाचरण नायक, रामकुमार पटेल, भोजकुमार पटेल, देवकुमार पटेल, राधेश्याम पटेल, खीरसागर पटेल, सुरेन्द्र पटेल, इवगेश पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, पिताम्बर पटेल, रवि पटेल, गुहाराम कैवर्त, जुड़ावन कैवर्त, कमल कैवर्त, ज्ञानचंद पैकरा, विशाल कैवर्त, मुकेश मानिकपुरी, दया राम कैवर्त, जयसिंह पैकरा, मनी पैकरा, डॉ.यादव, धनी राज, मिस्टर इंडिया, महादेव, टेकराम कुरासी, मनी गंधर्व, नीलमणी नायक, मनहरण पैकरा,  एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हो कर पटेल जी को उज्जवल भविष्य के लिये अपना  आशीर्वाद प्रदान किये ।.
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY