ssnewsगाँधी जयंती पर सभापति ने किया , बापू जी की मूर्ति में माल्यापर्ण और कार्यकर्त्ताओं ने सत्य अहिंसा के मार्ग में चलने का लिया संकल्प,,,
गाँधी जयंती पर सभापति ने किया बापू जी की मूर्ति में माल्यापर्ण और सत्य अहिंसा के मार्ग में चलने का लिया संकल्प
स्वराज संदेश मस्तूरी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राज महंत राजेश्वर भार्गव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के ग्राम पंचायत ओखर में बापू के मूर्ति में माल्यार्पण व तिलक लगाकर एवं सभी को लड्डू बाट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाया गया I ग्राम के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे फिरतुराम साहू गुहलेत, घासीराम, बहोरन, सिताराम, अभय, सुभाष टंडन, बंशी ,गुलाब पटेल, रामायण, धरमु ,नारायण पटेल ,लल्लू यादव ,संतोष, रामकुमार, धिरीज, बाबूराम यादव ,चैतराम, चरनमरावी, मनबोध यादव ,गजरतन, भीम साहू, रामस्वरूप ,कन्हैया ,सियाराम व ओखर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रतिमा में फूल माला पहनाया गया एंव लडडू बांट कर सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया,
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment