ssnewsकानन पेंडारी जू में पर्यटकों को ,जंगल सफारी जैसा अहसास कराने ,जू प्रबंधन ने टायर ट्रेन चलाने की शुरुआत की,,,
जंगल सफारी का अहसास।
स्वराज संदेश बिलासपुर।कानन पेंडारी जू में पर्यटकों को जंगल सफारी जैसा अहसास कराने जू प्रबंधन ने टायर ट्रेन चलाने की शुरुआत की है इसके लिए दो किमी का भ्रमण मार्ग भी बनाया गया है। यह सुविधा आने वाले शनिवार से पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगी। कानन प्रबंधन संजय लूथर द्वारा पर्यटकों को कुछ नई सुविधा देने के प्रयास करते रहे है। इसी के तहत कानन पेंडारी जु में वन्यप्राणियों के कटआउट लगाकर कानन जंगल सफारी बनाया गया है। जु में बेकार पड़े घने जंगलों को जंगल सफारी का अहसास दिलाने पर्यटकों के लिए वन्यप्राणियों के कटआउट लगाकर दीदार कराने जा रही है। जिसको लेकर भ्रमण के लिए बेकार पड़ी हुई टायर ट्रेन को सुधारकर दो बोगी की ट्रेन चलाई जाएगी। तो वहीं टायर ट्रेन से होने वाली तेज आवाज को देखते हुए रास्ता वन्य प्राणियों के केज से दूर बनाया गया है। रास्ते में कानन के वन्य प्राणियों के कटआउट रखे गय हैं। कटआउट को जंगल- झाड़ियों के बीच में कुछ इस तरह रखा गया कि अचानक नजर पड़ने पर वह जीवित नजर आते हैं। जू प्रबंधन का कहना है कि यह पर्यटकों के लिए नई सौगात है। जिसकी शुल्क निर्धारित करते हुए प्रति पर्यटक 30 रुपये का शुल्क देकर दो किलोमीटर भ्रमण करते हुए रास्ते में जितने भी वन्य प्राणियों के कटआउट है। उनके बारे में भी बताया जाएगा। पर्यटकों के लिए इस ट्रेन में भ्रमण का बिल्कुल नया अहसास होगा। इससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि जू राजस्व में भी इजाफा होगा
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment