ssnews भाजपा ने बिजली कटौती बंद करने, प्रभावित तहसीलों को तत्काल सूखा प्रभावित घोषित करने की मांग की है,,,

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा का  हल्ला बोल मस्तूरी विधायक के नेतृत्व में सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
बिलासपुर । प्रदेश में वर्षा की कमी और बिजली दरों की वृद्धि से किसानों को होने वाली परेशानियों पर भाजपा किसान मोर्चा ने चिंता जाहिर की है । विरोध स्वरूप आज मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी  के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किए जाने की मांग की गई है।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बताया कि किसानों को धान खरीदी के समय बारदानों की कमी के कारण आर्थिक सहित अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा था। यह स्थिति इस वर्ष निर्मित न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम सरकार द्वारा किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अल्प वर्षा की स्थिति से किसानों को फसल उत्पादन में नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसके बावजूद सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा कर उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है। वहीं अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान है। संगठन ने बिजली कटौती बंद करने, प्रभावित तहसीलों को तत्काल सूखा प्रभावित घोषित करने की मांग की है। साथ ही धान खरीदी एक नवंबर से प्रारंभ करने और खरीदी के लिए पर्याप्त बारदानों की व्यवस्था करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY