ssnewsएसडीओ को पहले चाहिए कमीशन,,,उसके बाद ही होगा कोई भी काम ,,, सचिवों ने कलेक्टर से की शिकायत,,,

बलरामपुर रामानुजगंज
 एसडीओ आरईएस को पहले चाहिए कमीशन,उसके बाद ही होगा कोई भी काम विकासखंड के सचिवों ने कलेक्टर से की शिकायत।
स्वराज संदेश रायपुर।-बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में पदस्थ एसडीओ राजाराम पुषाम इन दिनों अवैध कमीशन खोरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।आपको बता दें कि विकासखंड के लगभग 50 सचिवों ने एसडीओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार अमर्यादित शब्दों का प्रयोग व जबरन कमीशन मांगने को लेकर जिला कलेक्टर व  मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।सचिवों ने आवेदन में लिखा है कि एसडीओ राजाराम पुषाम निर्माण कार्यो का सत्यापन कराने के लिए 20% तक कमीशन का डिमांड करता है नहीं देने के एवज में उनके कार्यों का सत्यापन भी नहीं करता, विरोध करने पर अपने पहुंच व पकड़ का धौश भी दिखाता है सचिवों ने बताया कि ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में पुलिया निर्माण के सत्यापन हेतु सचिव सरपंच से एसडीओ द्वारा ₹120000 ले लिया गया है इसके बाद भी कार्य का सत्यापन नहीं किया गया ऐसे कई पंचायत हैं जहां एसडीओ के कारनामे उजागर हुए हैं। सचिव संघ एसडीओ के कारनामों से तंग आकर जिला कलेक्टर से इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही व स्थानांतरण की मांग किए हैं।जिला पंचायत सी ई ओ तूलिका प्रजापति से भी
जिला अध्यक्ष सचिव संघ ,राजेन्द्र पटेल ब्लाक अध्यक्ष   सचिव संघ,जगदेव पीड़ित सचिव  ने किया  संघ के मध्यम से शिकायत ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY