ssnewsएम्बुलेंस में बेटे की शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा शिक्षक,,, कहां सरपंच पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर की हत्या,,,एडिशन एसपी ने उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन ,,,
एम्बुलेंस में बेटे की शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा शिक्षक कहां सरपंच पति ने भाइयों के साथ की हत्या
स्वराज संदेश रायपुर।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अजीबोगरीब मामला हुआ दरअसल एक शिक्षक एंबुलेंस में अपने जवान बेटे की लाश को लेकर वहां जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा यही नहीं शिक्षक ने एडिशनल एसपी को बताया कि सरपंच पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई करते हुए उसके बेटे की जान ली है लिहाजा घटना की निष्पक्ष जांच हो इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम 4:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त लोग सकते में आ गए जब ग्राम रनभाटा निवासी और व्याख्याता कौशल प्रसाद मिश्रा एंबुलेंस में अपने 25 वर्षीय बेटे महेंद्र के शव को लेकर पहुंच गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगा क्योंकि अस्पताल से किसी मृत्यु को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचने का यह पहला वाक्य है इसलिए मौके की नजाकत को भास्कर नगर कोतवाल मनीष नागर ने उनसे मिलकर बातचीत की तो घटना की जानकारी देने वाला कौशल मिश्रा रो पड़ा व्याख्याता ने कोतवाली प्रभारी से कहा कि वे न्याय की मांग के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा से मिलने आए हैं लिहाजा उनको एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के चेंबर में ले जाकर मुलाकात कराई गई कौशल प्रसाद मिश्रा ने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को बताया कि जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम रनभाट के सरपंच पति और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार छत्तर के भाई जन्मे ने गुरुवार को दोपहर फोन कर कहा कि उसका बेटा महेंद्र मिश्रा उसके घर आया और सरपंच पति से भी बात कर रहा है उसे समझा बुझा कर बैठाया है इसलिए आकर ले जाओ कौशल मिश्रा ने जन्मे के इसी फोन से महेंद्र से बात की तो उसने बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट हुई है इसलिए बाबूजी आप आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगा फिर क्या अपने जीवन बेटे की करुण पुकार को सुनकर बदहवास पिता जब महिला सरपंच के घर गया तो महेंद्र को घायल देख मौके की नजाकत को भाप तत्काल उसे वाहन से रायगढ़ लाया और श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉ रूपेंद्र पटेल ने प्राथमिक जांच में महेंद्र की हालत को चिंताजनक देख उसे रेफर किया तो ठीक रमन मिश्रा परिवार ने उसे बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया डॉक्टरों के सघन उपचार के बावजूद जिंदगी और मृत्यु से लडने के लिए संघर्षरत युवक ने जब दम तोड़ दिया तो मिश्रा परिवार का दुखों का पहाड़ टूट गया क्योंकि महेंद्र ने अपने पिता को बताया था कि सरपंच पति राजकुमार छतर उसके भाई जनमजेय छतर ,गंगाराम छतर और चेतन रात्रि सहित अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक पिटाई की इसलिए अपने जिगर के टुकड़े की अकाल मौत की घटना में शोक में डूबे शिक्षक ने उसकी लाश को एंबुलेंस में रखवाया और अंतिम संस्कार के लिए रण गांव ले जाने की बजाय उसे लेकर अपने साथियों के साथ एसपी ऑफिस जा पहुंचा कौशल का खुला आरोप है कि सरपंच पति और उसके भाइयों ने मिलकर महेंद्र की इस कदर धुनाई की थी वह चल बसा लिहाजा हत्या के आरोपी भाजपा नेता और उसके रिश्तेदार के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो व्याख्याता के शिकायतों को बड़ी संजीदगी से सुनने के बाद एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ जांच करेगी अगर मेडिकल रिपोर्ट में हत्यात्मक जानकारी मिलती है तो दोषी चाहे कोई भी हो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा पुलिस अधिकारी के जवाब से संतुष्ट व्याख्याता फिर अपने बेटे की मृत देह को एंबुलेंस से लेकर अपने घर ले गए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment