ssnewsअनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पक्ष-विपक्ष के सलाह व सुझाव के लिए धन्यवाद दिया ,,,मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के एक भी नेता को केंद्रीय मंत्री के काबिल नहीं समझा,,,
00 अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पक्ष-विपक्ष के सलाह व सुझाव के लिए धन्यवाद दिया।
00 उन्होंने कहा - डॉ रमन सिंह पर तंज करते हुए कहा कि 4-4 बार जिनके चेहरे पर चुनाव लड़े उनपर प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्देश्वरी देवी को भरोसा नहीं...।
00मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के एक भी नेता को केंद्रीय मंत्री के काबिल नहीं समझा..।
00हमने पहले साल 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी... फिर प्रति एकड़ 10 हजार इनपुट दी ... इस बार 9 हजार रुपए इनपुट राशि दे रहें हैं।
स्वराज संदेश रायपुर। विधानसभा में विपक्ष ने वर्मी कम्पोस्ट के बारे में काफी चर्चा की ... हम वर्मी 10 रुपये किलो में दे रहें, उसे आपके सरकार ने 16 रुपये में खरीदे थे .. आपके सरकार में 80 रुपये किलो में निजी कम्पनियों द्वारा बेचा जा रहा था। .. गौधन न्याय योजना को केंद्र की लोकसभा की कमेटी ने सराहा है। इस पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है, जिसके पास 10 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट है। 8 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट किसानों को बांट चुके हैं।
अनुपूरक बजट में प्रावधान अपनी न्याय अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए किया है।
राजीव गांधी न्याय योजना, गौधन न्याय योजना के बाद
अब राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना... में प्रति साल 6 हजार रुपये देंगे।
यह देश की पहली योजना 6 हजार रूपये वार्षिक उन भूमिहीन परिवार को देंगे. इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment