ssnewsढाबे पर वसूली का दरबार लगाकर ,,,पैसे लेते हुए कांस्टेबल पर SSP ने की कार्यवाही,,,

ढाबे पर वसूली का दरबार लगाकर घूसखोरी कॉन्स्टेबल पर SSP ने की कार्यवाही


स्वराज संदेश रायपुर।- ढाबे पर वसूली का दरबार लगाकर घूसखोरी करने वाले कॉन्स्टेबल पर पुलिस विभाग ने कार्यवाही की है। बता दे  पिछले कई सालों से ये उरला थाने में पदस्थ है और इलाके में होने वाले कई अवैध धंधों को पैसे लेकर संरक्षण देने का काम कर रहा था। एक ऐसी ही वसूली का वीडियो सामने आने के बाद गंगा प्रसाद के खिलाफ पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जा रही है।
 वीडियो में कॉन्स्टेबल गंगा प्रसाद के रुपए वसूलते दिखाई दे रहा है। लॉकडाउन के पहले शराब दुकानें और इसका अवैध धंधा करने वालों से गंगा बात करता दिख रहा है। वो धमकाता दिख रहा है कि तुम्हारी चोरी पकड़वाऊं, इस पर शराब बेचने वाला कह रहा है मैं तो रुपए दे ही रहा हूं और दे दूंगा, अब क्या मेरी जान लेंगे। इसके बाद रुपए गिनकर गंगा प्रसाद ने अपनी जेब में रख लिए। ये वीडियो उरला इलाके एक ढाबे पर शूट किया गया था। ऐसी बात भी सामने आई है कि अक्सर गंगा यहीं बैठकर लोगों से रुपए लिया करता था। रायपुर SSP अजय यादव ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस महकमे को बदनाम करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY