ssnews रविवार को जिले में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन.. 50 प्रतिशत के साथ होटल रेस्टोरेंट, क्लब और बार को खोलने की मिली अनुमति.. बिलासपुर कलेक्टर ने किया आदेश जारी.
रविवार को जिले में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन.. 50 प्रतिशत के साथ होटल रेस्टोरेंट, क्लब और बार को खोलने की मिली अनुमति.. बिलासपुर कलेक्टर ने किया आदेश जारी..
स्वराज संदेश बिलासपुर। जिले में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर होटल रेस्टोरेंट क्लबों और बारों को क्षमता से 50% व्यवस्था के साथ खोलने का आदेश जारी किया है आदेश में एक बार फिर संशोधन करते हुए संडे को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है इस दौरान केवल अस्पताल क्लीनिक मेडिकल दुकान पशु चिकित्सालय पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी और पीडीएस की दुकानों को आवश्यकतानुसार खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.. इसके अलावा जिला के सभी कार्यालयों को पूर्ववत खोलने के साथ-साथ शासकीय कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारियों की नियमित उपस्थिति और कर्मचारियों क्या 50% रोटेशन के साथ कार्यालयीन काम के लिए खोलने के अनुमति प्रदान की गई है.. बता दें कि.. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए रविवार को लगे पूर्णा लॉकडाउन को हटाने का निर्णय लिया था.. जिसके बाद एक बार फिर आदेश में संशोधन करते हुए रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया गया है.. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर स्विमिंग पूल सिनेमा हॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स वाटर पार्क थीम पार्क और सामूहिक भीड़- भाड़ स्थल को अभी भी बंद रखने का निर्णय लिया है.. इसके अलावा सभी प्रकार की रैली जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रखा गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment