ssnews जिला पंचायत कृषि विभाग सभापति के प्रयास से दर्जनों किसानों को हुआ लाभ

 संदेश मस्तूरी। जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव  कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत बिलासपुर  छत्तीसगढ़ के द्वारा ग्राम पंचायत भरारी विकास खण्ड मस्तूरी का निरिक्षण किया जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार  के महत्त्व पूर्ण टर्फा योजना के तहत 30/35किसानो को फल्ली बीज दिया गया था जवाहर पैकरा ,दादूराम,, मुकेश दास,लखेश्वर,साहेबलाल, गोपाल,ईसर,गोंविदा,
रामसिंह,मोहन,बलीराज, को मूगफल्ली,का रबी फसलों के लिए बिज वितरण किया गया था जिसका किसानों ने सही लाभ उठाया उक्त बीज से  प्रति एकड़ 30/35बोरी का उदपादन करने की बात किसानों ने बताया और कहा कि वास्तव में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है कृषि विभाग के सभी अधिकारि कर्मचारी को बधाई देते हुए सभापति भार्गव ने कहां कि  मुख्यमंत्री किसानों के लिए जो योजना लाया है उसका पूरा पूरा लाभ किसान उठा ले रहे है साथ मे सरपंच श्रीमति शिवकुमारी हृदयपैकरा, सुभाष चन्द्र टंडन, भान कोशले ,पुनाऊराम ,संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें   किसानों ने मुंगफली बीज लगाने बाद  अधिक उत्पादन होने पर किसानों की चेहरा खिला हुआ है और किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल  ज़िंदाबाद का नारा लगाया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY