ssnewsशादी का झांसा देकर आरोपी नबाबिग के साथ लगातार शारिरीक शोषण कर रहा था शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
महिला संबंधी अपराध में मस्तुरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही
• टीम बनाकर आरोपी के ठिकाने पर देर रात दी दबिश ।
आरोपी रायपुर जिले से गिरफ्तार |
शादी का झांसा देकर आरोपी नबाबिग को बहला फुसलाकर ले गया और लगातार शारिरीक शोषण कर रहा था।
नाम आरोपी 1. मनोज आंनद पिता राजाराम आनंद 24 साल निवासी पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग.
स्वराज संदेश मस्तूरी // पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के गुमशुदा महिला, पुरुष व नाबालिक बालक बालिका को दस्तायाब करने के लिये जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षीका सरकंडा निमिषा पाण्डेय के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी मस्तुरी एस.पी. चतुर्वेदी द्वारा थाने में टीम अलग अलग गठीत कर गुमशुदा महिला पुरुष व नाबालिक बालक बालिका की पता साजी हेतु अलग अलग दिशा में रवाना किया गया था जो साईबर सेल के सहयोग से अप.क्र. 86/21 का अपहृत बालिका का पता चलने पर एक टीम रायपुर कि ओर रवाना हुआ जहां रायपुर के मोवा थाना के बगल से किराये के मकान में अपहृत बालिका को आरोपी मनोज आनंद के कब्जे से बरामद किया गया जिसे पकड़कर साथ थाना लाया गया जहां से अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर गांव का मनोज आनंद के द्वारा जबरदस्ती भगाकर ले जाना बताया हैं। जिस पर से आरोपी मनोज आंनद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी एस.पी. चतुर्वेदी, उनि सी. एस. नेताम प्र. आर. मनोज राजपूत आर. अफाक खान, बंसत मानिकपुरी, म.आर. मीना राठौर का सराहनीय भूमिका रही।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment