ssnewsरेंजर की हत्या में शामिल माओवादी गिरफ्तार, थाना जांगला और छत्तीसगढ़ शास्त्र बल 4थी वाहिनी की पार्टी द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान, मेढ़पाल के जंगलों से किया गया गिरफ्तार
रेंजर की हत्या में शामिल माओवादी गिरफ्तार थाना जांगला और छत्तीसगढ़ शास्त्र बल 4थी वाहिनी की पार्टी द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान मेढ़पाल के जंगलों से किया गया गिरफ्तार
स्वराज संदेश ।बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना जांगला से जिला बल एवं दरभा 4थी वाहिनी छसबल की संयुक्त टीम दिनांक 29.5.2021 को जिल बल की टीम जैगुर,मेढ़पाल की ओर निकली थी । अभियान के दौरान मेढ़पाल के जंगालों से 01 माओवादी मड़काम साधू पिता कोसा मड़काम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन मेढ़पाल थाना जांगला जिला बीजापुर को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 11.9.2020 को जैगुर में रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment