ssnews हितग्राहियों के शिकायत पर खाद निरीक्षण ने उचित मूल्य मस्तूरी का बदला प्रभार, आरती महिला समूह के द्वारा किया जाएगा चावल वितरण,,,

हितग्राहियों के शिकायत पर खाद निरीक्षण ने उचित मूल्य  दुकान मस्तूरी का बदला प्रभार, आरती महिला समूह के द्वारा किया जाएगा चावल वितरण।

मस्तूरी। मस्तूरी के  हितग्राहियों  ने किया शिकायत जिसमें  उच्च अधिकारियों के आदेश पर खाद्य निरीक्षक मस्तूरी के द्वारा अभिमत एवं जांच प्रतिवेदन, अनावेदक एजेंसी / प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत जवाब, संचालक समिति का पारित प्रस्ताव, सहकारिता विस्तार अधिकारी मस्तूरी के स्टाक जांच दिनांक 27.03.2025 एवं मौका पंचनामा तथा प्रतिवेदन एवं प्रकरण मे संलग्न दस्तावेजों के अवलोकन उपरांत छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 16 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाये जाने एवं संचालक एजेंसी द्वारा स्वयं दुकान संचालन करने में असमर्थ होने का लेख करते हुए अन्यत्र एजेंसी का दुकान आबंटन हेतु दिये जाने संबंधी पारित प्रस्ताव के आधार पर छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2016 की कंडिका-16 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेवा सहकारी समिति मर्या० मस्तूरी का दुकान संचालन का प्राधिकार पत्र निरस्त कर उन्हें उचित मूल्य दुकान मस्तूरी-402002001 के संचालन से पृथक किया जाता है तथा कंडिका 09 (17) के तहत खाद्य निरीक्षक मस्तूरी के प्रस्ताव के आधार पर शास० उचित मूल्य दुकान मस्तूरी को जनसुविधा की दृष्टि से समीपस्थ शास० उचित मूल्य दुकान पेण्ड्री 402002024 (आरती महिला स्व सहायता समूह पेण्ड्री) में आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से संलग्न किया जाता है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY