ssnews बेलटुकरी, रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलबेनिफिस जन सूनवाई का किसान कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे पुरजोर विरोध

बेलटुकरी, रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलबेनिफिस  जन सूनवाई का किसान कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे विरोध
स्वराज संदेश बिलासपुर । मस्तूरी ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विनोद सिंह के द्वारा आरपा कोलबेनिफिस जन सुनवाई का कल किसान परसदा में आयोजित जनसुनवाई का पूरजोर विरोध करेंगे  किसानों के साथ पूरे दलबल लेकर  कोलवासरी खुलने से आस पास के लगे हुए कृषि भूमि कोयले की राखड से उपजाऊ भूमि बर्बाद हो जाएगा साथ ही रलिया ,बेलटुकरी ,भिलाई, किसान परसदा से छोटे छोटे बच्चे उसी रास्ते को पार करके जयरामनगर स्कूल पढ़ने जाते है बच्चों को कोयला के डस्ट से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ेगा  कोलवाशरी खुलने से भारी भरकम वाहन चलेगी जिसमें बच्चों के दुर्घटना होने की भी आशंका है साथ जहां खुल रहा है उस गांव के आस पास प्राथमिक विद्यालय भी है इसलिए  कोलवासरी का किसान कांग्रेस के तरफ़ से जन सूनवाई काआम जनों की हितों रखते हुए विरोध दर्ज किया जावेगा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY