ssnews मल्हार महोत्सव के बजट अनुदान में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री की घोषणा से क्षेत्र में उत्साह,आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू तिवारी ने जताया मुख्यमंत्री ओर केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार, क्षेत्र के कलाकारों के लिए उत्सव,,,



मल्हार महोत्सव के बजट अनुदान में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री की घोषणा से क्षेत्र में उत्साह
स्वराज संदेश मल्हार। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा मल्हार महोत्सव के लिए बजट अनुदान को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने की घोषणा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के अनुशंसा पर की गई है। यह घोषणा मल्हार महोत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के आग्रह पर की गई, जिसके बाद मल्हार और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर मल्हार महोत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट अनुदान में इस वृद्धि से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा और कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र के सांस्कृतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर हेमंत तिवारी के साथ रामनारायण भारतद्वाज, रामदुलार कौशले (पूर्व मंडल अध्यक्ष),  रामायण पाण्डेय, रबी केवट, कृष्णकुमार साहू, राजेश पटेल, बहोरान केवट, चेतन तिवारी और प्रेमप्रकाश तिवारी ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया।
बढ़ा हुआ बजट अनुदान क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक साबित होगा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY