ssnews नायब तहसीलदार अप्रीतम पांडेय ने स्कूल का किया निरीक्षण अर्जित अवकाश से अधिक अवकाश लेने वाले शिक्षक का वेतन काटने के दिए निर्देश,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी।कलेक्टर बिलासपुर एवsdm मस्तुरी के आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार पचपेड़ी अप्रतिम पाण्डेय द्वारा प्राथमिक बालक शाला धूर्वाकरी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय प्रधानपाठक सहित 2 शिक्षिका उपस्थित थे। 1blo सर्वे एवम 1 शिक्षक मनीष कुमार कुर्रे अर्ध आकस्मिक अवकाश पर थे। शिक्षक मनीष के माह में अवकाश ज्यादा होने के कारण प्रधानपाठक को नियमानुसार रजिस्टर संधारित कर ज्यादा होने पर अर्जित अवकाश समायोजन /वेतन काटने के निर्देश दिए गए। मौके पर 51 छात्र उपस्थित थे। स्कूल भवन में सीपेज सबंधित समस्या एवम भवन मरम्मत  हेतु शिक्षा विभाग को त्वरित कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । स्कूल परिसर में  असमाजिक तत्व के रात में आने संबंधित शिकायत प्रधानपाठक द्वारा की गई जिस संबंध में थाना प्रभारी पचपेड़ी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY