ssnews संत गुरु घासीदास कला विज्ञानों एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के साथ सभी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ है,,,

संत गुरु घासीदास कला विज्ञानों एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के साथ सभी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ है।

स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी (पचपेड़ी)। संत गुरु घासीदास कला विज्ञानों एवं शिक्षा म्महाविद्यालय पचपेड़ी,विकासखंड-मस्तूरी, जिला-बिलासपुर में सत्र 2024-25 से नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के साथ सभी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ है।महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम
स्नातक पाठ्यक्रम बीए-प्रथम, द्वितीय, तृतीय (सभी विषय) बीएससी - प्रथम, द्वितीय, तृतीय (जीव विज्ञान, गणित, माइक्रो बायोलॉजी) बी. काम. (सभी अनिवार्य विषय),कंप्यूटर पाठ्यक्रम डीसीए, बीसीए, पीजीडीसीए,शिक्षा संकाय-बीएड (द्विवर्षीय स्नातक) डी एलएड (द्विवर्षीय डिप्लोमा), स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम-एमए - पूर्व, अंतिम (राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी) एमएससी - पूर्व, अंतिम (रसायन शास्त्र, जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान) सहित नए पाठ्यक्रम, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस बीबीए - (प्रबंधन), बीलिब - (पुस्तकालय विज्ञान) एम. ए. - (छत्तीसगढ़ी भाषा),
महाविद्यालय द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाएं-स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को CG PSC, UPSC और CGVYAPAM द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष निःशुल्क मार्गदर्शन एवं कोचिंग,
महाविद्यालयीन शुल्क किश्तों में जमा करने की सुविधा ,इन सभी की जानकारी हेतु प्राचार्य संत गुरु घासीदास महाविद्यालय
पचपेड़ी, जिला - बिलासपुर (छ.ग.)
से संपर्क किया जा सकता है जिनका सम्पर्क है।- 8349353067, 7879558789
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY