ssnews मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहंत राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।आज ग्राम पंचायत टिकारी में मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए राजमहंत राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर*
मिनीमाता हायर सेकंडरी स्कूल टिकारी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें सरस्वती माता ,छत्तीसगढ़ महतारी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के पूजा अर्चना कर छाया चित्र में पुष्प माला अर्पित कर नव प्रवेशी बच्चों को आरती तिलक एवं फुल का वर्षा कर एवम पाठ्य पुस्तक देकर स्कूल में प्रवेश कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजमहंत राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर राजकुमार अंचल शाला विकास समिति अध्यक्ष, विज्ञान कांत ,गजपाल चंद्रसेन,सुभाष टंडन,मालिकराम डहरिया,दीपक जोशी , पी के गेन्दले प्राचार्य,डी पी भारद्वाज व्खयाता,श्रीमती उमा रानी शुक्ला ,मंजुप्रभा मिन,शुभ्रारानी चतुर्वेदी,शिप्रा खेमश,सिसधिया,अल्का उपाध्याय ,समीक्षा दीवान,रजनी टंडन,प्रकाश रजक,आशीष मिश्रा,संजय कुमार पांडेय, टी आर खुटे प्रधान पाठक,मनोज बसंती,राहुल पटेल, गोपाल कोसले शाला प्रवेश के बाद प्रधान मंत्री के मंशा स्वरुप मां के नाम के एक वृक्ष लगाया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment