ssnews सरपंच का अजब गजब खेला देख रहा है विनोद कैसे एसडीएम कार्यालय में निर्माण कार्यों के नाम से लाखो रुपए राशि का व्यय फिर भी चारो तरफ घास,,,



शिकायत कर्ता ने यही सूची जमा किया है ग्राम सभा का प्रस्ताव



यहां तक आरोप लगाया कि अभी हाल ही में विधानसभा कोटा में नया घर का उद्घाटन किया है जिसकी लागत  लग भाग एक करोड़ रुपए बता रहे हैं। 

मस्तूरी। मस्तूरी सरपंच का अजब गजब खेला शिकायत कर्ता ने लगाया आरोप बिना निर्माण  कार्य हुए ही लाखो रु सिर्फ कागजों में दर्ज मौके पर निर्माण कार्यों के नाम पर घास शिकायत कर्ता ने मस्तूरी एस डी एम के पास एक ग्राम सभा का प्रस्ताव जमा कर आरोप लगाया है सरपंच ने कुछ भी निर्माण कार्य नही किया  उसके बाद भी एस डी एम परिसर में पांच लाख रुपए के लागत से नाली निमार्ण कार्य कराया गया है साथ ही एक लाख ब्यांबे हजार रूपए खर्च दर्शाया है समतली करण के लिए यदि परिसर का मुयाना किया जाए तो आपको कीचड़ भरी रास्ता छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ घास  के सिवाय कुछ दिखाई नहीं देगा बस  इतना ही नहीं इनका कारनामा और भी बड़े बड़े किए हुए हैं जिसका शिकायत कर्ता ने एक ग्राम सभा का प्रस्ताव जमा किया है एस डी एम के पास तो सरपंच के खिलाफ उचित कार्यवाही का मस्तूरी एस डी एम ने शिकायत कर्ता को आशावश्न  दिया अब देखना होगा जो मस्तूरी एस डी एम कार्यालय परिसर में निर्माण कार्यों के नाम से भ्रष्टचार कर सकता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो पाएगा आखिर इतना हिम्मत कहा से मिलता है जिसने कार्यलय तक को नहीं छोड़ा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY