ssnews *"एक पेड़ मां के नाम " अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

*"एक पेड़ मां के नाम " अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा  किया गया वृक्षारोपण*

*तोरवा क्षेत्र के बंधवा तालाब स्थित इशिका पार्क में हुआ 400 पौधों का रोपण किया गया*

 *पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा*
स्वराज संदेश बिलासपुर।*एक पेड़ मां के नाम* वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत आज  मुख्यमंत्री द्वारा की गई है , जिसके परिपालन में जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा आज दिनांक 3.7.2024 को  वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नगर के हेमू नगर स्थित बंधुआ तालाब इशिका पार्क में आज फलदार,  छायादार एवम  औषधीय पौधों का रोपण किया गया । 400 पौधे आज पूरे पार्क के किनारे लगाए गए,  जहां पर  प्रतिदिन हजारों नगर वासी मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं।
 इस वृक्षारोपण अभियान में सभी चेतना मित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी समाज सेवियों, एनसीसी एवं 
युवोदय के  विद्यार्थियों ने भी पेड़ लगाए।  नगर निगम जोन कमिश्नर  खजांची, इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जोनल एसपी श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश यादव, उप पुलिस अधीक्षक मंजू लता केरकेट्टा, थाना प्रभारी तोरवा  राहुल तिवारी, कार्यक्रम की आयोजक  अंचल उपाध्याय  शिशिर शुक्ला, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख एवं चेतना मित्र , एनसीसी व यूवोदय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अपील
 पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी बिलासपुर वासियों  से अपील की है , *एक पेड़ मां के नाम एवं चेतना अभियान, के तहत *अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर* बनाने के लिए  सभी अधिक से अधिक पेड़  लगाएं  एवं पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY