ssnews शहीद वीर नारायण व्यवसायी शाखा का मस्तूरी में वार्षिकोत्सव मनाया गया,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।शहीद वीर नारायण व्यवसायी शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य वक्त गोवर्धन देवांगन स्वयं सेवक विभाग कार्यवाह बिलासपुर विभाग रहे उपस्थित शाखा में नित्य होने वाले योग, आसान ,खेल एवम बौद्धिक का प्रदर्शन किया गया।समाज के प्रबुद्ध जन मातृ शक्ति और स्वयंसेवको की सहभागिता रही उक्त कार्यक्रम में मस्तूरी स्थित ब्लाक कालोनी संघ कार्यालय के पास कार्यक्रम रखा गया था जहा स्वयं सेवको बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment