ssnews परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी पर आस्था 13 वर्षीय बालिका ने लिया जैतखाम के सामने 12 घंटे समाधी देखने लोगो को उमड़ा जन सैलाब समाधी से सकुशल निकली सत्यवती मुस्कान घृतलहरे,,,,
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी पर आस्था 13 वर्षीय बालिका ने लिया जैतखाम के सामने 12 घंटे समाधी देखने लोगो को उमड़ा जन सैलाब समाधी से सकुशल निकली सत्यवती मुस्कान घृतलहरे
पहली बार लिया समाधी सत्यवती मुस्कान धृतलहरे
विजय सुमन
स्वराज संदेश मस्तूरी।मुंगेली जिला के कुछ किलोमीटर दूरी पर पेंड्री तालाब है जहां हजारों लोग सोमवार और गुरुवार को तालाब में आस्था की डुबकी लगाते हैं जिसका प्रमाण है की किसी को कुछ भी परेशानी होती है वह व्यक्ति तीन बार पेंड्री तालाब में आस्था की डुबकी लगा ले तो सब दूर हो जाता है उसी तालाब में भरनी परसदा निवासी जमुना प्रसाद और उनके पुरे परिवार तीन बार आस्था की डुबकी लगा कर घर वापस लौट आने बाद रात्रि में बाबा गुरु घासीदास जी ने जमुना प्रसाद की पुत्री सत्यवती मुस्कान धृतलहरे सपना मै बाबा जी आए और कहा की समाधी लो तुम लोगो का हर काम सफल होगा और मनवा जाति का सेवा करना है जिसे लेकर समाज में अपनी बात रखी पर समाज के कुछ लोगो ने समाधी नही लेने के कहकर मना कर दिया फिर हिम्मत नही हारी सत्यवती मुस्कान धृतलहरे उसके बाद आज ग्राम पंचायत किरारी में समाज के लोगो से चर्चा करके समाधी ली और सकुशल निकली समाज के लोगो ने दिया भरपूर सहयोग जमुना प्रसाद धृतलहरे
भरनी परसादा निवासी सत्यवती मुस्कान घृतलहरे 13 वर्षीय बालिका ने आज सुबह ग्राम पंचायत किरारी सतनाम चौक स्थित जैत खाम के पास 12 घंटे तक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का नाम लेकर समाधी ली जिसको देखने आस पास के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा
पहली बार लिया समाधी सत्यवती मुस्कान धृतलहरे
गुरु घासीदास बाबा जी की जय जय सतनाम सतनाम के नारो से गूंज उठा सतनाम चौक किरारी
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment