ssnews भाजपा युवा नेता धरम भार्गव ने ग्राम पंचायत मोहतरा के ग्राम पंचायत भवन एवम स्कूल परिसर में फहराया तिरंगा झंडा,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। ग्राम पंचायत मोहतरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह पर धरम भार्गव ने ग्राम पंचायत भवन,प्राथमिक शाला स्कूल में फहराया तिरंगा झंडा, उक्त अवसर पर सचिव श्याम कार्तिक जायसवाल ,विश्वजीत अनंत, राधेश्याम बाकडे ,धर्मेन्द्र दिब्य, जनक सुमन ,राकेश सुमन,उमेश भार्गव, राजेन्द्र जय कुमार ,अनिल टंडन , कमल सोनकर बिरेन्द्र गायकवाड़ ,त्रिभुवन सिन्हा, रघुवीर सिन्हा आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन रहे उपस्थित।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment