ssnews पैसा,दारू, मुर्गा, साड़ी लेकर करोगे मतदान,फिर होगा क्षेत्र का हाल बेहाल, विकास के नाम पर करे झाड़ू छाप में एक वोट दान _धरम भार्गव
पैसा,दारू, मुर्गा, साड़ी लेकर करोगे मतदान,फिर होगा क्षेत्र का हाल बेहाल, विकास के नाम पर करे झाड़ू छाप में एक वोट दान _धरम भार्गव
स्वराज संदेश मस्तूरी। मस्तूरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव के द्वारा लगातार क्षेत्र में किया जा रहा है सघन दौरा बेलटूकरी, भिलाई, किसान परसदा, भदौरा, लावर, कोनी आदि गांव में किया सधन दौरा इन गांव में जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया जा रहा है कि दिल्ली ,पंजाब में जिस तरह से विकास किया जा रहा उसी तरह से मस्तूरी में विकास कार्य की गंगा बहा देंगे एक मौका देने के लिए आप सभी के पास आए हैं जिस तरह अपने 15साल भाजपा को , और 8 साल कांग्रेस पाटी को मौका दिया एक मौका केजरीवाल को दे और विकास के लिए झाड़ू छाप को एक वोट दान भी करें ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा ,रोजगार, सड़क की व्यवस्था ठीक से किया जा सके लगातार क्षेत्र में दौरा करने से पता चल रहा है कि भाजपा, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है देखिए आपके गांव के रोड की हाल की कितना बत्तर है की मोटरसाइकिल चलना भी दुर्भर हो जा रहा है उसके बाद भी भाजपा कांग्रेस दोनों अपने विकास की कथा ब्यान बात रहे हैं ऐ कैसा विकास है आज भी स्कूलों में शिक्षक नहीं है स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं है रोजगार के लिए आम लोगों को यूपी ,बिहार जाना पड़ रहा है यही है छत्तीसगढ़ की विकास की गाथा यहां हर चीज होने के बाद भी कोयला ,हीरा , रेत, चूना पत्थर खदान होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के लोग बाहर कमाने खाने के लिए मजबूर है यही है छत्तीसगढ़ शासन की योजना ऐसे शासन को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी एक वोट झाड़ू छाप में दान करना होगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा यदि आप लोगों को विश्वास नहीं है तो गूगल पर सर्च कर लीजिए कि पंजाब दिल्ली में किस तरह से केजरीवाल जी की सरकार के द्वारा कार्य किया जा रहा है वहां स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार ,सड़क की व्यवस्था बेहतरीन किया गया है तभी तो तीन बार लगातार केजरीवाल जी वहां सरकार बना जहां पर ऐसे कई बड़े-बड़े विद्वान नेता रहते मोदी जी वही रहते हैं राहुल, सोनिया जी वही रहते हैं उसके बाद भी वहां आम जनता ने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ झाड़ू छाप को वोट देकर विकास में एक वोट अपना दान किया है विकास के लिए इस तरह से आप सभी से निवेदन है मजदूरी क्षेत्र के विकास के लिए झाड़ू छाप में एक वोट देकर अपना मतदान करें ताकि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए तात्पर्य रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment