ssnews आप प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे केजरीवाल ने आम जनता का जीता दिल कहा की 17 तारिक को झाड़ू छाप मे बटन दबाकर आपके ही बीच का बेटा और मेरा छोटा भाई धरम भार्गव को मस्तूरी के विकास के लिए वोट करे_केजरीवाल

आप प्रत्याशी धरम भार्गव के पक्ष में किया दिल्ली पंजाब के मुख्यमंत्री ने  रोड शो स्वास्थ शिक्षा रोजगार के लिए करे वोट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद
केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी के  हृदय स्थल जोधरा चोक में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान आप के दोनों मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी पर तो जमकर निशाना साधा,साथ ही कहा कि 75सालो तक राज करने वालो ने कुछ नहीं किया केजरीवाल ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय को देखकर कहा कैसी होगी स्कूलों की व्यवस्था जहां  भवन ही जर्जर हो  मुख्यालय की  ।
मान ने BJP को भारतीय जुमला पार्टी बताया।

स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव के पक्ष में  रोड शो  हुआ । जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत हुआ भाजपा कांग्रेस एक मौका दे केजरीवाल को मस्तूरी में देखिए क्षेत्र की हाल कई वर्ष पहले सीपत में 7 करोड़ के अधिक की धागा से बना हुआ है स्वास्थ्य केंद्र जो आज तक उद्घाटन नहीं हुआ है और आज की स्थिति जर्जर है इस तरह से विकास करें भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी ने आम जनता को खूब लूटा है देखिए क्षेत्र का हाल कि आज रोड की स्थिति बहुत बात्तर हे आम जनता परेशान है साथ ही धरम भार्गव ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज किसी का नहीं हो रहा है वह सिर्फ एक आम जनता को भ्रमित किया जा रहा है इलाज के नाम पर यदि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा  जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा ।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  जनता को संबोधित करते हुए साधा बीजेपी पर निशाना ।
आप पार्टी ने सबसे तेज तरक्की की दिल्ली पंजाब में भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस देश में जितनी जल्दी तरक्की की है, किसी और पार्टी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि ये पार्टी की नहीं बल्कि लोगों की सोच की तरक्की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी तरक्की चाहिए तो वोट वाला बटन बदलना होगा।

बीजेपी हमें धमका रही है- भगवंत
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले हर रोज हमें धमकी दे रहे हैं कि गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन आप केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि BJP मतलब 'भारतीय जुमला पार्टी' ।


लोग हम पर हंसते थे, हमने दिल्ली में 3 बार सरकार बनाई - केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के 3 स्तंभ हैं। पहला कट्टर ईमानदारी, दूसरा कट्टर देशभक्ति और तीसरा इंसानियत। केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदलकर रख दी थी।जब हमने 2012 में नई पार्टी बनाई थी, तब लोग कहते थे कि इनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी, शायद केजरीवाल की जमानत बच जाए। एक साल बाद जब दिल्ली में चुनाव हुए, तो हमारी 67 सीटें आईं, भाजपा की 3 और कांग्रेस की जीरो मिला
छत्तीसगढ़ में भी सरकार बदलनी है तो आपको एक मौका केजरीवाल को देना होगा और मस्तूरी में स्वास्थ शिक्षा रोजगार के लिए झाड़ू छाप मे वोट डालकर आपके बीच का बेटा और मेरा छोटा भाई धरम भार्गव को जीता कर दो मस्तूरी का तस्वीर बदल जाएगा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY