परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपो भूमि गिरौधपुरी धाम मे दर्शन कर टेका मत्था क्षेत्र की खुशहाली और जीत के लिए किया पूजा अर्चना की आम आदमी पार्टी मस्तूरी के विधायक प्रत्यासी धरम भार्गव,,,

परम पूज्य बाबा  गुरु घासीदास जी के तपो भूमि गिरौधपुरी धाम मे दर्शन कर टेका मत्था क्षेत्र की खुशहाली और जीत के लिए किया पूजा अर्चना   की  आम आदमी पार्टी मस्तूरी के विधायक प्रत्यासी  धरम भार्गव 


धरम भार्गव पहले भी सरपंच रहते हुए सबका साथ देते आ रहे है इस बार एक पंचायत का नही पूरे मस्तुरी विधानसभा का सेवा करने का अवसर मिलता है तो जनता का आशीर्वाद लेने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे है
सूचना छत्तीसी मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्यासी हर   समाज को साथ लेकर चलने वाला ऊर्जा वान समाज सेवी, युवाओ के प्रेरणा स्रोत  युवा नेता धरम भार्गव ने अपने सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता साथियो के साथ बलौदा बजार स्थित महानदी और जोंक नदियों के संगम से स्थित, गिरौधपुरी धाम छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा तीर्थ स्थलों में से एक है परम पूज्य गुरु घासीदास जी के तपो भूमि गिरौधपुरी धाम है जहा पर  दर्शन कर  माथा टेका और जीत का लिए मांगा आशीर्वाद क्षेत्र वाशियों के लिए सुख शांति के लिए कामना किया।आपको बता दे कि आप पार्टी के मस्तूरी प्रत्यासी धरम भार्गव  क्षेत्र में नया चेहरा के साथ स्थानीय है कई लोगो का मानना हैं की हमे ऐसा विधायक चाहिए जो क्षेत्र के सुख दुख का साथी बने जनता के बीच हर कर उनकी समस्या सुने अब तक जितने भी विधायक बने वह शहरों में जाकर रहने लगे  इस बार बदलाव की स्थिति नजर आ रही है  धरम भार्गव सहज और सरल स्वभाव के है हर वर्ग समाज को लेकर चलते है इसी लिए आज वह क्षेत्र के विकास और सुख समृद्धि के साथ चुनाव में जीत हासिल करने अपने कार्यकर्ताओ और आम नागरिकों के साथ गिरोधपूरी धाम दर्शन करने पहुंचे सभी लोगो ने जीता कर मस्तूरी का विधायक बनाने का संकल्प लिया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY