ssnews डॉ यशवंत डहरिया रीजन को कांफ्रेंस सरस्वती कुंज सम्मेलन एंव लॉयन्स क्लब केपिटल के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया,,,
डॉ यशवंत डहरिया रीजन को कांफ्रेंस सरस्वती कुंज सम्मेलन एंव लॉयन्स क्लब केपिटल के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया
लायंस क्लब केपिटल के वार्षिक सम्मेलन में क्लब केपिटल ने मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों का भी किया सम्मान
स्वराज संदेश बिलासपुर।लायंस क्लब केपिटल बिलासपुर द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण एंव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के होटल इमरल्ड में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में नये सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया एंव उत्कृष्ट कार्यो के लिए लायंस सदस्यों को सम्मानित भी किया गया इसी क्रम में मस्तुरी में पदस्थ पशुधन विकास विभाग के प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया को डिस्ट्रिक्ट लेवल और रीजन कान्फ्रेंस सरस्वती कुंज सम्मेलन से सामाजिक कार्यों के लिये प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य सदस्यों को भी उनके कार्यो में सहभागिता के लिये प्रमाण पत्र एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में लायन जसपाल होरा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , विशिष्ट अतिथि लायन परमजीत सलूजा रीजन चेयरपर्सन, लायन प्रीतपाल बाली पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायन आशिष अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव, लायन पी के शर्मा जोन चेयरपर्सन, लायन उत्तम अग्रवाल क्लब जनक, लायन के के श्रीवास्तव माइक्रो चेयरपर्सन, लायन आर के यादव अध्यक्ष, लायन अरविंद वर्मा कोषाध्यक्ष, लायन सुबोध नेमा उपाध्यक्ष, लायन सरिता यादव सचिव ,लायन अनिता दीवान सचिव एंव क्लब के सभी सदस्य और पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment