ssnews वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. अमीर अली वीरानी के चालीसवां कार्यक्रम में युवा नेता जयंत मनहर ने उनके परिवार से मिलने पहुंचे और मिलकर संवेदना व्यक्त की,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।सीपत के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. अमीर अली वीरानी के चालीसवां कार्यक्रम में युवा नेता जयंत मनहर ने उनके परिवार से मिलने पहुंचे और मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्व.अमीर अली वीरान के जाने से कांग्रेस पार्टी को उनकी कमी महसूस हो रहा है हर समय पार्टी के प्रति खड़ा होने वाला वरिष्ठ कांग्रेसी थे जिनका मार्गदर्शन सभी को मिल रहा था जो कमी खल रहा है । जयंत मनहर के साथ में सीपत से दुबे सिंह कश्यप , रामनारायण राठौर, श्रीमती अजरा खान , तानाजी राव बाकरे , भागीरथी पोरते , देव सिंह पोरते , बूटन पाटनवार, रामेश्वर साहू , हेमंत जायसवाल, ओमप्रकाश सूर्यवंशी , वीरेंद्र लैहर्षण और उमेश कश्यप समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment