ssnewsसीपत पुलिस थाना में काजल साहू के खिलाफ सामजिक भावना भड़काने के लिए सतनाम युवा कल्याण मंच ने किया लिखित में शिकायत,,,,
सीपत पुलिस थाना में काजल साहू के खिलाफ सतनाम युवा कल्याण मंच ने किया लिखित में शिकायत
काजल साहू के द्वारा सोसल मिडिया में सतनामी समाज को गाली दी गई है जिसके संबंध में उचित कार्यवाही के लिए समाज के लोगो ने किया शिकायत
स्वराज संदेश सीपत बिलासपुर।सतनामी समाज के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाली काजल साहू निवासी रायपुर मोबा.नं. 88390-18461 और उसके बड़े भाई का मोबा.नं.- 7697070356 जो कि काजल साहू के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना कर सतनामी समाज को चमार व छी करके बात कर रही है यह सतनामी समाज को गाली दे रही है उसके ऊपर एस.सी.एस.टी. एक्ट लगाकर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाये मांग किया है और जो सामाजिक भावना को भड़काने का काम किया है उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का मांग किया गया है सतनामी समाज के द्वारा ताकि भविष्य में इस प्रकार से किसी भी समाज के खिलाफ गंदी टिप्पणी ना करें कोई भी।
सतनाम युवा कल्याण मंच के आवेदन पर थाना प्रभारी सीपत ने जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही की बात कही।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment