ssnews ठगने वाला बजट पिछले 51 महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रहे हैं कांग्रेस सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर।ठगने वाला बजट पिछले 51 महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रहे हैं, ठीक उसी तरह से आने वाले समय में लोगों को कैसे ठगा जाय उसी तरह से आने वाले समय में लोगों को कैसे ठगेंगे कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है , किन्तु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है सब समझ चुके हैं इनके झांसे में आने वाला नहीं है 51 महीने से सो रहे थे क्या? अब फिर से चुनावी वादा चालू कर दिया , एक एक बेरोजगारों का डेढ़ लाख रुपए बनता है5 साल मे ईमानदारी से डेढ़ लाख रुपया है प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में डालो तब माना जाएगा कि ठगेश आपने सही बजट पेश किया हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment