ssnewsपिता,चाचा ,भाई ने खोया आपा बेटी के घर घुस कर खेला खूनी खेल ,किसी को लगा पैर में गभीर चोट तो किसी का फटा सिर,,,

विजय सुमन




युवक युवती की प्यार लडक़ी पक्ष के परिजनो को गुजरा ना गवार ,घर में घुस कर किया युवक युवती पर धार दार हथियारों से युवती के  पिता ,चाचा ,भाई ने वार


युवक युवती ने भागकर कर ली शादी..लड़की के परिजनों को पता चला ठिकाना तो हो गया हिंसक बवाल, पचपेड़ी क्षेत्र का मामला

स्वराज संदेश मस्तूरी - पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक और युवती ने बीते सप्ताह घर से भागकर रायपुर स्थित आर्य समाज मंदिर मे प्रेम विवाह कर लिया और प्रेम विवाह करने के बाद युवती को युवक अपने बुआ के घर पचपेड़ी लाकर अपने बुआ फूफा के घर रहने लगा।

लड़की के परिजनों को ज़ब इसकी जानकारी लगी लड़की के परिवार वाले आज सुबह युवक के बुआ घर ग्राम पचपेड़ी पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, जहाँ जमकर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए का इस्तेमाल किया गया। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, इसके अलावा आसपास के थानों से भी बल बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पामगढ थाना क्षेत्र के गांव हेडसपुर में रहने वाला युवक सुनील कुर्रे पिता ईश्वर कुर्रे उम्र 23 वर्ष और गांव की ही युवती प्रभा सोनवानी पिता काशी राम सोनवानी उम्र 21 वर्ष के साथ में पामगढ स्थित अम्बेडकर कॉलेज मे पढ़ाई करते थे, जिससे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया । बीते सप्ताह अपने घर से भाग कर दोनों ने रायपुर स्थित आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद युवक युवती के साथ अपने बुआ फूफा परमेश्वर मधुकर के घर पचपेड़ी आ गया। इसकी जानकारी लगते ही युवती के परिवार वाले पचपेड़ी आ गए। दोनों पक्ष के बीच सुलह की बात चल रही थी, लेकिन दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति नहीं होने पर मामला बिगड़ गया। इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से वार करने लगे। जिसमें युवक युवती समेत दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों पक्ष के लोगों को समझाइस दी गई है। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहाँ कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है।

11 लोगों पर अपराध दर्ज होते ही कि गई गिरफ्तारी..


थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि मामले में प्रार्थी सुनील कुर्रे की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में अपराध धारा-452,294,506, 323,147,148,149, भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तत्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों से प्रकरण में प्रयुक्त लाठी, डंडा, राड, गडासा, हसिया, मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं 11आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY