ssnews5 दिवसीय भीमायन भीमोत्सव कार्यक्रम सर्व समाज में जन्मे महापुरुषों की संघर्ष की कथा ग्राम चकरबेढ़ा(मल्हार) मे आज से आयोजित,,,
5 दिवसीय भीमायन भीमोत्सव कार्यक्रम सर्व समाज में जन्मे महापुरुषों की संघर्ष की कथा ग्राम चकरबेढ़ा(मल्हार) मे आज से आयोजित
स्वराज संदेश मस्तूरी,चकरबेढ़ा। न.प. मल्हार में तृतीय वर्ष बोधिसत्व, विश्वरत्न संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जीवन गाथा के सुअवसर पर पाँच दिवसीय भीमायण कार्यक्रम सर्व समाज में जन्में महापुरुषों का संघर्ष कथा मुल निवासियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
विशिष्ट अतिथि एवं सहयोगी गढ़-रामगुलाप राय, राधे सोनवानी, रामकली घृतलहरे, शिव प्रकाश, लक्ष्मण घृतलहरे, रमेश टण्डन, लखेश्वर पाटले, पार्षद, विमल मेडिकल, विमल कांत, उमेश पाटले, बनवाली पार्षद, रोहित घोष, विजय जास्कर, गीरी पार्षद, बाली राय, रविन्द्र राय, सुमन घृतलहरे, सत्यम पाटले, छोटू सोनवानी, अनिल घृतलहरे, श्रवण कुमार धृतलहरे, चकरबेड़ा दिलहरण राय, सुन्दर टण्डन, शुक्ल प्रसाद बंजारे, पन्ना लाल टण्डन, रामस्वरूप टण्डन, रामकिशुन टण्डन, विशुन घोष, दशेराम घोष, संतोष बंजारे, हरिशकर टण्डन, कृष्णा राय (शिक्षक), अंगसेन टाण्डेय, प्रवेश घोष मोहिता बंजारे, सुखराम कोटवार, अशोक टण्डन, मनहरण राय, संजय राय, निरंजन राय, अजित राय, रामलखन टण्डन ।दिलहरण राय,सुंदर टण्डन 8889614098 7974398857
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment