ssnews जिला कांग्रेस के आह्वान पर धरने में पहुंचे, त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा के सैकड़ों ग्रेसजन हुए शामिल,,

त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के धरने में बेलतरा विधानसभा के सैकड़ों  कांग्रेसजन हुए शामिल,
स्वराज संदेश बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर में अडानी मामले को लेकर एलआईसी ऑफिस के घेराव कार्यक्रम में बेलतरा, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जन,जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, के नेतृत्व में सम्मिलित हुए, शहर/ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस धरने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव  विशेष तौर पर उपस्थित थे, त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने डॉ चंदन यादव से समर्थकों सहित मुलाकात कर चर्चा भी किया, इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए  त्रिलोक चंद श्रीवास् ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार अपने कुछ विशेष मित्रों के कारण भारतवर्ष के करोड़ों लोगों के हितों में कटौती कर रही है, एलआईसी और एसबीआई भारतीय लोगों के विश्वास का संस्थान हैं,लोग अपने जमा पूंजी को, जो रात दिन मेहनत कर धन अर्जित करते हैं,उसे वहां संचित करते हैं, और उसमें भी यदि घोटाले का अंदेशा हो जाए तो लोगों को किस पर भरोसा होगा, पूर्व में भी नरेंद्र मोदी सरकार के मित्र मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या, देश के हजारों करोड़ रूपए लेकर भाग चुके हैं, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता बुंदरू साह, रामप्रसाद चंद्राकर, बलदाऊ श्यामले, गणेश वर्मा, कौशल श्रीवास्तव मोहन जायसवाल ,कृष्णा श्रीवास ,शम्मी जायसवाल, राम किशोर सूर्यवंशी, कासिम अली, रामेश्वर केसरी कमलेश साहू ,शत्रुघ्न साहू, नवीन चंद्र दुबे, वासु पांडे, पार्थ कुमार, रविंद्र यादव ,पंचराम धीवर, राकेश चौहान, रवि बघेल जनपद सदस्य, पवन सिंह ठाकुर, लाला साह, दीपक यादव, शशि खांडे, दीपक श्रीवास, शुभम श्रीवास, महेश मिश्रा, नवल किशोर शर्मा ,मनोज श्रीवास ,दीपक कश्यप ,मुकेश बंजारे ,मुकेश अग्रवाल, दादू शिकारी लक्ष्मी यादव ,मनोज यादव, मकसूदन साहू, विजेंद्र साहू प्रमोद साह, द्रोण दास वैष्णव, अभिमन्यु धीवर ,दशरथ सूर्यवंशी ,सुखदेव तिवारी ,सुभाष साहू, राजेश यादव नेहरू प्रधान, राजेश सिंह सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे,
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY