ssnewsविमल रजक बने छत्तीसगढ़ कनौजे रजक समाज वेद परसदा परिक्षेत्र के नये अध्यक्ष, सामाजिक लोगों ने किया सर्वसम्मति से चयन,,,

विमल रजक बने छत्तीसगढ़ कनौजे रजक समाज वेद परसदा परिक्षेत्र के नये अध्यक्ष, सामाजिक लोगों ने किया सर्वसम्मति से चयन।

स्वराज संदेश मस्तूरी। छत्तीसगढ़ कनौजे रजक समाज सेवा समिति  के तत्वावधान में वेद परसदा परीक्षेत्र का 35 वां वार्षिक आमसभा हुआ सम्पन्न। मस्तूरी स्थित ग्राम पंचायत वेद परसदा के रजक भवन में एक दिवसीय सम्मेलन कर छत्तीसगढ़ कनौजे रजक समाज वेद परसदा परिक्षेत्र के नये पदाधिकारियों का चुनाव भी सम्पन्न किया गया जिसमें  निर्विरोध अध्यक्ष  विमल रजक को चुना गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित राम दुलारे निर्मलकर मंदिर समिति अध्यक्ष  बने एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर निर्मलकर उपस्थित रहे। एवं श्रीगंगे निर्मलकर,विश्राम निर्मलकर ,मोतीलाल निर्मलकर , एवं परसराम निर्णेजक  संभागीय संरक्षक , क्लेश निर्मलकर ,जलेशवर् निर्णेजक जगदीश निर्मलकर ,गोटिया पट्टी नितेश निर्मलकर ,ओखर परिक्षेत्र से आंसू निर्मलकर, बिर्जेश निर्णेजक  ,एवं 42 गांव के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY