ssnews खबर का असर खुलेआम शराब पीने वाले सबरिया डेरा लोहसी के शराबी शिक्षक निलम्बित,,
मस्तूरी क्षेत्र के सबरिया डेरा लोहसी के शराबी शिक्षक निलम्बित।
स्वराज संदेश बिलासपुर।कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी ने अपने पत्र के 1871 / शिकायत- जांच / स०शि० एलबी / 2022-23 मस्तूरी दिनांक 21.11.2022 के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया है कि सुभाष चंद्र भारद्वाज सहायक शिक्षक एलबी शा०पा०शाला सबरिया डेरा लोहर्सी (सोन) वि० ख० मस्तूरी आय दिन शराब के नशे में शाला आते हैं या तो अनाधिकृत अनुपस्थित रहते हैं ।
इलेक्ट्रानिक मिडिया में वायरल / दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार दिनांक 19.11.2022 के अनुसार सुभाष चंद्र भारद्वाज सहा०शि०एलबी शराब के सेवन कर शालेय समय पर सोते हुए पाये गये । जिसकी पुष्टी संस्था के छात्र-छात्राओं / सरपंच ग्राम पंचायत लोहसीं ने भी की है।
उपरोक्तानुसार सुभाष चंद्र भारद्वाज सहा0शिक्षक एलबी का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में भारद्वाज सहा०शि०एलबी का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment