ssnewsछत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने के लिए खेल को बढ़ावा दे रही है - डॉ. प्रेमचन्द जायसी,,,
छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने के लिए खेल को बढ़ावा दे रही है - डॉ. प्रेमचन्द जायसी
स्वराज संदेश मस्तूरी। मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के मल्हार परिक्षेत्र के ग्राम चकरबेढ़ा में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया था। बतौर मुख्यअतिथि ड़ा. प्रेमचंद जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (छ. ग.) ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए खेल को बढ़ावा दे रही है, साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर युवा को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अरविन्द लहरिया , आशीष बर्मन ,राजू राय सरपंच चकरबेड़ा, निरंजन राय, आदित्य बर्मन , मीन कुमार काठले , निखिल जायसवाल , रामगोपाल, श्री राधे, सतहा, दिलहरण राय,राजा राय, अजय जोशी, रोशन राय, राकेश चौहान, आकाश बंजारे, लक्की राय,सचिन राय, खिलेश कुर्रे एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजन खेल देखने उपस्थित रहे।।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment