ssnewsपशुओं में राष्ट्रीय एफ में डी टीकाकरण अभियान 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत,,,,

पशुओं में राष्ट्रीय एफ में डी टीकाकरण अभियान 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत
स्वराज संदेश मस्तूरी।पूरे छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर से fmd टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके अंतर्गत विकास खंड मस्तूरी में लगभग सवा लाख गौवंशीय एंव भैंसवंशीय पशुओं को टीका लगना है जिसके लिए पूरे मस्तूरी विकास खंड में 24 दल का गठन हुआ है। इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया को बनाया गया है।और जिला नोडल डॉ वीरेंद्र पिल्ले को बनाया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पशुचिकित्सालय पचपेड़ी में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विकास खंड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया , पशु चिकित्सल्य पचपेड़ी प्रभारी डॉ स्मिता साहू, बरसाती ध्रुव,दिलीप गवेल, सुनील ब्रम्हभट्ट, हेमंत पाटले,रमेश सूर्यकांत,सिलाल नेताम,सुरेश तांडव,तरुण सोनाट, राम नारायण लहरे,कीर्तन सारथी,जोहित कैवर्त आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY