ssnewsसंकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत संकुल केन्द्र गतौरा एवं रांक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया गया,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत संकुल केन्द्र गतौरा एवं रांक के संयुक्त रूप से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बी पी साहू थे । इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र गतौरा एवं रांक के कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ माता एवं बच्चे रहे। कार्यक्रम के आयोजन में संकुल समन्वयक गतौरा रमेश कुमार ताम्रकार व रांक संकुल के निखिल घोरे रहे । इस कार्यक्रम में मधुकामिनी सोनी व मनीषा शर्मा ने माताओं को बताया कि माताएं अपने घर में बच्चों को कैसे सहयोग करके शैक्षिक गुणवत्ता को बढा सकते हैं ।करोना काल में जो पढ़ाई का नुक़सान हुआ हैl learning loss हुआ है उसे कैसे पूर्ण करें।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment