ssnews निःस्वार्थ सेवा कार्य को नमन मितानिन बहनों को मितानिन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए , सरपंच ने श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया,,,
ग्राम पंचायत कछार मे मितानिन दिवस मनाया गया।
स्वराज संदेश मस्तुरी । विकासखण्ड मस्तुरी के ग्राम पंचायत भवन कछार मे मितानिन दिवस पर सम्मान सामारोह का आयोजन शैलेन्द्र यादव सरपंच के मुख्य अतिथि एवं दीना वस्त्रकार सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा मितानिन बहनों अपने लगन परिश्रम एवं समर्पण भाव से ग्राम में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच संस्थागत प्रसव टीकाकरण टी.बी.कुष्ठ मलेरिया के साथ साथ बच्चों का देखभाल एवं ग्राम के मानसिक स्वास्थ्य समस्या का भी बहुत ही अच्छा से घर घर जानकारी दे रही हैं उनके निःस्वार्थ सेवा कार्य को नमन मितानिन बहनों को मितानिन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की स्कुल पारा की मितानिन शशीकला बर्मन बस्ती पारा की मितानिन कुमारी दिनकर रोड़पारा की मितानिन किर्तन बर्मन एवं जयरामनगर संकुल की मितानिन प्रशिक्षिका सरोज यादव को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपसरपंच पंच रोजगार सहायक रविंद्र भार्गव रंजीता दिनकर सुरेन्द्र भार्गव आगंनबाडी कार्यकर्ता मंदाकिनी भास्कर आगंनबाडी सहायिका उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment