ssnewsप्रभारी मंत्री ने किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोकुलपुर में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन,,,



प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने किया गोकुलपुर में भूमिपूजन
स्वराज संदेश धमतरी । 25 नवम्बर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोकुलपुर वार्ड धमतरी में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन धमतरी जिला प्रभारी मंत्री मान. श्रीमती अनिला भेड़िया के हाथों हुआ । इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम का अध्यक्षता विजय देवांगन नगर पालिक निगम महापौर ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में संजारी बालोद विधायक श्रीमति संगीता सिन्हा,जिला अध्यक्ष कांग्रेस शरद लोहाना,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवनी,निशु चन्द्राकर उपाध्यक्ष, जिला पंचायत धमतरी,निखिलेश देवान पूर्व जिला प्रवक्ता कांग्रेस धमतरी,श्रीमति सविता कंवर पार्षद गोकुलपुर वार्ड शामिल हुये । 
     शाला के विद्यार्थियों द्वारा कतारबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा कर मंत्री का स्वागत किया गया ।  ततपश्चात विधि विधान के साथ प्रभारी मंत्री व आये हुये अतिथियों के द्वारा भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न किया गया । 
    इस दौरान राजा देवांगन ,अध्यक्ष शाला विकास व प्रबंधन समिति,शैलजा पांडे प्राचार्य ,सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चन्द्राकर ,ऋषभ यादव,विजेंद्र रामटेके,पूरन सोनी,तेजप्रकाश साहू,तेजप्रताप साहू,नोमेश सिन्हा, चन्द्रप्रकाश साहू,सन्दीप बरिहा, दिव्यांश तांडे,प्रीतम सिन्हा,विक्की ध्रुववंशी,पारस मनी साहू,चितेन्द्र साहू,विनय गंगबेर,सोनू यादव सहित शाला के चित्रकांत सोनकर ,रवि कांत पांडे ,सीमा जिचकर, मीना ठाकुर ,ज्योति ठाकुर ,नवीन कुमार साहू ,लक्ष्मी रावटे ,नमिता तिवारी, शहनाज बेगम ,राहुल राठौर ,लोकेश साहू ,योगेश्वर साहू ,अभिषेक कंवर, शिप्रा शर्मा, हिमकांत वर्मा ,बेदुबाई ध्रुव, चंद्रकांता साहू ,हरीनाथ मौर्य ,संध्या मेश्राम ,उमेश कुमार यादव ,वेद प्रकाश निर्मलकर उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY