ssnews सांसद व विधायक ने किया प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन , चाभी सौप कराया ,हितग्राहियों को गृह प्रवेश,,,

ग्राम बिटकुला में सांसद व विधायक डॉ. बाँधी ने किया प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन , चाभी सौप कराया  हितग्राहियों को गृह प्रवेश
स्वराज संदेश बिलासपुर : मस्तूरी विकासखंड के ग्राम बिटकुला पंचायत में रविवार  को जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल की अगुवाई में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव व मस्तूरी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित आवास योजना का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया और हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान बिटकुला सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्र पाटनवार  ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के -2019- 20 सत्र के पूर्ण 14 आवास हितग्राहियों को आवास सौंपा गया। साथ ही सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण  सांसद अरुण साव द्वारा किया गया है । इस अवसर पर विधायक डॉ बाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन रहा है लेकिन जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। जनता की सुख सुविधा के लिए सरकार और पदाधिकारी काम करते हैं। जनता की सुख सुविधा एवं खुशहाली के लिए जनता ने हमें चुना है। इसलिए लगातार जनता की सुख सुविधा के लिए विकास का काम करना मेरा पहला कर्तव्य है मस्तूरी क्षेत्र  में जहां समस्या थी पुल सड़क एवं अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मेरा प्रयास जारी है और बहुत कुछ बाकी भी है। मौके पर सांसद अरुण साव समेत मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी ,नूरी दिलेन्द्र कौशिल , सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्र पाटनवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY