ssnews आखिरकार प्रभारी मंत्री ने सुना ग्रामीणों की शिकायत, लफ़डेबाज अधिकारी को हटाया ,ग्रामीणों ने जताया प्रभारी मंत्री का आभार,,,,
आखिरकार प्रभारी मंत्री ने सुना ग्रामीणों की शिकायत लफ़डेबाज अधिकारी को हटाया
00कई विवादित मामलों अभी तक नही कर पाए मामला सुनवाई
00सरकारी जमीन पर कब्जा तक करवाते थे अधिकारी
00कई सरकारी जमीन बिक चुके हैं मस्तूरी तहसीलदार और एसडीएम के नाक के नीचे
भदौरा ,मोहतरा, और दर्जनों गांवों के कोटवार का भी सरकारी जमीन बिक चुके हैं ,फिर भी चुप बैठे हैं अधिकारी
स्वराज संदेश मस्तूरी । छत्तीसगढ़ शासन राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार स्थिति प्रसिद्ध माँ डिडनेश्वरी मंदिर का दर्शन करने पहुँचे जहाँ दर्शन करने के बाद उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी से किया विभिन्न मुद्दों पर चर्चा तो आए हुए ग्रामीण लोगों ने किया मस्तूरी तहसीलदार मनोज खाड़े का शिकायत किया हर काम में राशि का मांग करते हैं अधिकारी उसी बात को संज्ञान में लेकर प्रभारी मंत्री ने किया उनका तबादला अब होंगे अतुल कुमार मस्तूरी तहसीलदार।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment