ssnewsनहर लाइनिंग चार दिनों से कट हुआ है, लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर खराटे मार कर सोए हुए, कब जागेंगे नीद से यह उनके अधिकारी ही बता सकते हैं,,

नहर लाइनिंग चार दिनों से कट गया लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर खराटे मार कर सोए हुए कब जागेंगे नीद से यह उनके अधिकारी ही बता सकते हैं 
स्वराज संदेश लोहर्सि।बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत केवटाडीह नहर लाईन के एक किनारे बह गया है जिससे किसानों के खेत मे पानी नहीं पहुचने से किसान चिंतित थे लेकिन सिंचाई विभाग के पास कटी हुई जगह को मरम्मत कराने का  समय ही नही है जिससे  किसानों की साल भर की खेती बिन पानी कही सूख न जाये इस नहर लाइनिंग से ग्राम पंचायत  केवटाडीह भूतहा , ग्राम पंचायत बिनोरिडीह, ग्राम पंचायत सोनसरी के आसपास अन्य गांव के किसानों को नही मिल रहा था 
चार दिन बीत जाने के बाद 
जिसको ग्रामीणों ने सुधारने का खुद पीड़ा उठाकर सिंचाई विभाग को जगाने की कोशिश कर ग्रामीणों ने नहर की कटी  हुई जगह को मरम्मत कर सुधार रहे हैं ताकि अपनी खेतो में पानी जा सके और फसल अच्छी हो।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY