ssnewsफोरलेन मोहतरा चौक को गुरू बालकदास जी के नामकरण करने ,,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन को आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील मस्तुरी के माध्यम से ,,,सतनामी समाज द्वारा सौपा गया ज्ञापन,,,

फोरलेन मोहतरा चौक को गुरू बालकदास जी के नामकरण करने 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील मस्तुरी के माध्यम से  सतनामी समाज  द्वारा सौपा गया ज्ञापन 
फोरलेन मोहतरा चौक को गुरू बालकदास जी के नामकरण करने  समस्त सतनामी समाज मस्तूरी ने किया मांग
,,विजय सुमन,,
 स्वराज संदेश ।आज  गुरु बालक दास जी की 216 वी जयंती पर समस्त सतनामी समाज मस्तूरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किए है आज दिनांक 18/08 / 2021 को गुरू बालकदास जी की जयंती के  अवसर पर गुरु बालक दास जी के समाधी स्थल में पूजा अर्चना कर समाज के लोगो ने बाबा जी के संदेश को गाँव गाँव  तक पहुचाने की संकल्प लिया और बाइक रैली निकालकर पूरे क्षेत्र में  मस्तूरी,मोहतरा ,किरारी में भ्रमण किया गया बिलासपुर से जांजगीर फोरलेन NH49 ग्राम मोहतरा के पास मस्तुरी जयरामनगर मार्ग पर चौक होते हुए फोरलेन गुजरा है। उक्त चौक के नाम बाबा गुरू बालकदास जी के नामकरण एंव प्रतिमा स्थापित कराने की मांग किया गया । आज गुरु बालक दास जी जयंती समारोह  का आयोजन मोहतरा फोर लेन पर किया गया जहाँ पर उपस्थित समाज के लोगो ने गुरु बाबा जी छायाचित्र पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात उनके  नाम से  एक बोर्ड लगाकर  सतनामी समाज मस्तूरी के द्वारा फोर लेन चौक का नाम गुरु बालक दास जी के नाम पर किया गया है। 
उक्त कार्यक्रम में सतनामी समाज मस्तूरी
  राजमहन्त राजकुमार अंचल ,छबिसेन बाजारे,चन्द्रशेखर खरे लखन टंडन, रज्जू भार्गव ,विजय अंचल, टिक्कम सतनामी, टाकेश्वर पाटले ,जगतारण डहरे, दिनेश भारती,संगीता,असीम कुर्रे ,धरम भार्गव , विश्वजीत अनंत, रानू टंडन , दिनेश सुरक्षित, लाली कुमार,  भीम रेजिमेंट छ ग अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी , हरीश पंडाल,  आशीष बर्मन , कमल कुमार ,उदय भार्गव,गोलू कुर्रे, 
योगेश भारती,उमेश भार्गव,रवि कुर्रे ,धीरेंद्र सत्यवेदी,सनत टन्डन,दीपक निराला,अश्वनी टन्डन,आशीष ,प्रकाश,लक्ष्मी चंद्रसेन ,प्रकाश कुर्रे ,नरेश भारती,ओम प्रकाश ,धनेश भास्कर ,मुकेश बंजारे 
,संतोष घृतलहरे, अमर कुमार और समस्त सतनामी एकता मंच के सदस्य भी आदि बड़ी संख्या में सतनामी समाज के मुखिया और नवयुवक  उपस्थित रहे समस्त सतनामी एकता मंच मस्तूरी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY