ssnewsलोहे की चैनल गेट चोरी करने वाले आरोपी को ,,,सरकंडा पुलिस ने चोरी हुए समान सहित,,, आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,
समान जप्त
स्वराज संदेश बिलासपुर।लोहे की चैनल गेट चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार। सरकंडा पुलिस ने चोरी गए समान सहित दो बलिक व दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने बहतरई क्षेत्र के संदेहीयों से लोहे के सामान सुने मकान से व निर्माणाधीन मकानों से चोरी कर बिक्री करने वालो पे कार्यवाही की है। सरकंडा पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ संदेहियों द्वारा चोरी किए गए सामानों को बेचने के फिराक में पर घूम रहे हैं। जिसकी सूचना पर सरकंडा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारिओ के आदेशानुसार रेड करके 4 आरोपिओ को गिरफ्तार किया और चोरी का समान बरामद किया, उनके पास से 3 चैनल गेट लोहे का कुल वजनी 300 kg, 15000 /-कीमती मसरूका को जप्त किया हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment