ssnews21वें राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में ,अभिनय डहरिया ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जगह

21वे_राज्यस्तरीय_पावरलिफ्टिंग_चैम्पियनशिप_में  ,अभिनय_डहरिया ने गोल्ड_मैडल_प्राप्त_कर_राष्ट्रीय_स्तर_पर_बनाई_जगह|
स्वराज संदेश मस्तूरी।15 अगस्त को आयोजित 21वीं राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के ओपन बेंच प्रेस में 93वेट कैटेगरी के #समान्य_वर्ग के खिलाड़ियों को पछाड़ कर #दिव्यांग_वर्ग के खिलाड़ी #अभिनय_डहरिया ने #100kg का भार उठाकर #स्वर्ण 
_पदक प्राप्त किया! राज्य स्तर पर यह उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक हैं! बता दें कि अभिनय डहरिया एक छोटे से #गाँव_रैलहा(पचपेड़ी) से है जो पिछले दो साल से गोयल पावर जिम मस्तूरी के ऑनर एवं कोच अरुण कुमार गोयल के नेतृत्व में सफलताएं प्राप्त करते आ रहे हैं! उनके सफलताओ से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर हैं अभिनय डहरिया के मस्तूरी आगमन पर युवा वर्ग के लोगों ने आतिशबाजी कर और फूल मालो के साथ उनका स्वागत किया! क्षेत्र वासियों के लिए अभिनय डहरिया प्रेरणा के पात्र बन चुके है! हमे उस पर गर्व है!
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY